न्यूज डेस्क: बिहार का मुंगेर कोरोना वायरस का नया केंद्र बन गया हैं। मुंंगेर के जमालपुर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 13 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें आठ महिलाएं और पांच पुरुष शामिल है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83 पहुंच गई है। यह बिहार का सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने वाला जिला बन चुका है। कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर जनता में हड़कंप मचा हुआ हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में बाहर से आये लोगों की सघन जांच कराएं। इसकी सतत निगरानी भी करते रहें। साथ ही उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर ध्यान दें। उनके हेल्थ रिपोर्ट पर भी नजर बनाये रखें। वहीं, मुख्यमंत्री ने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपाएं। सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के संबंध में ताजा स्थिति की जानकारी ली और इससे बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी छह जगहों पर कोरोना संक्रमण की जांच करायी जा रही है। तेजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सैंपल एकत्र और जांच से ही समय रहते कोरोना चेन को तोड़ा जा सकेगा।
0 comments:
Post a Comment