न्यूज डेस्क: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को दो और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये। 30 तारीख की भर्ती हुए पहाड़पुर गेट नंबर पांच मुहल्ले के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी और उसकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। गुरुवार को इन दोनों का रिजल्ट आया। इसमें इसकी पुष्टि हुई। लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आने से अस्पताल प्रशासन से लेकर शहरवासी तक सहमे हुए हैं।
पहाड़पुर निवासी युवक की जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद उसकी पत्नी सहित परिवार के छह सदस्यों को मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इन सभी का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद युवक की पत्नी औऱ मां कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। शेष परिवार के सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके साथ ही मगध मेडिकल में कुल चार कोरोना पॉजिटिव लोग आ चुके हैं। इन सभी कोरोना पॉजिटिव को पटना रेफर किया जा रहा है।
नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि 15 लोगों का रिजल्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई है। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इन्हें मिलने-जुलने से मना किया गया है। युवक की पत्नी का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस तरह तीन कोरोना पॉजिटिव सहित चार कोरोना संदिग्ध इलाजरत हैं। वहीं नौ साल के बच्चे का ब्लड सैंपल लेकर उसे शिशु रोग विभाग में आइसोलट करके रखा गया है। मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में गुरुवार की शाम तक कुल 78 संदिग्ध आ चुके थे। इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव व 71 लेागों की रिपोर्ट निगेटिव आइ है।
0 comments:
Post a Comment