बिहार में ईंट की बिक्री शुरू, खनन विभाग ने लिया बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: लॉकडाउन की वजह से बिहार में ईंट की बिक्री बंद थी। लेकिन खनन विभाग में एक बड़ा फैसला लिया हैं। जिसके बाद अब बिहार में ईंट की बिक्री शुरू हो जाएगी। सरकार के आदेश के बाद ईट भट्ठा संचालक अब ईंटों का निर्माण के बाद उसे बिक्री के लिए खुले बाजार में भेज पाएंगे। 
आपको बता दें की सरकार ने इसके पहले जो आदेश दिया था उसमें केवल ईट भट्ठा का संचालन करने की अनुमति दी गई थी। पहले ईंट की खुली बिक्री के बारे में अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन अब खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक अरुण प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अब जो लोग अपना मकान बना रहे हैं वो ईंट मंगवा सकते हैं। 

केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार के इस फैसले के बाद ईंट भट्ठा उद्योग पटरी पर लौटने की उम्मीद है। आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों मे निर्माण की अनुमति सरकार ने दे रखी है। हालांकि ईंट भट्ठा संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती पूर्वक पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही साथ मास्क लगाने का भी आदेश जारी हैं। 

0 comments:

Post a Comment