न्यूज डेस्क: कोरोना संकट से बचने के लिए मोदी सरकार ने लॉकडाउन करने का फैसला लिया हैं। जिसका सबसे ज्यादा दर्द सरकारी कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा हैं। देश की आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए मोदी सरकार DA के बाद अब अलाउंस भी बंद करने की तैयारी कर रहा हैं।
नवभारत टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि अभी इस तरह का कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन वहीं अन्य अधिकारी का कहना है कि यदि ऐसा होता है तो सरकार को एक महीने में ही इससे करीब 3500 करोड़ रुपये की बचत होगी.
यदि किसी महीने देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों का ट्रांसपोर्ट अलाउंस रोक दिया जाए तो सरकार को इससे करीब 3500 करोड़ रुपये की बचत होगी. जिससे सरकार की आर्थिक स्थिति में काफी इजाफा होगा।
आपको बता दें की ट्रांसपोर्ट अलाउंस कर्मचारियों को घर से ऑफिस पहुंचने और वहां से घर वापस जाने के लिए दिया जाता है. लॉकडाउन की वजह से पिछले महीने की 25 तारीख से ही कर्मचारियों का ऑफिस जाना बंद है. ऐसे में जब वह आफिस पहुंचे ही नहीं तो फिर ट्रांसपोर्ट अलाउंस पर उनका दावा भी नहीं बनता है. अब मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों को डबल मार देगी।
0 comments:
Post a Comment