न्यूज डेस्क: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के लगभग 400 ऐसे मामलों का पता चला है कि जिनका संबंध तबलीगी जमात के इज्तिमे (धार्मिक कार्यक्रम) से हो सकता है. मंत्रालय ने संकेत दिया कि वायरस की जांच और इससे संक्रमित लोगों का पता लगाने का काम तेज कर दिया है, लिहाजा संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 29 हो गयी. जबकि, कोरोना वायरस के कारण मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.
दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के आदेश का उल्ंलघन करने और सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने के आरोप में यहां मजनू का टीला गुरुद्वारे की प्रबंध समिति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंस गये कुल 225 लोग गुरुद्वारे में ठहरे हुए थे जो पंजाब जाना चाहते थे.
उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को तीन और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने से प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 10 तक पहुंच गयी . स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रयोगशाला से रात में पहुंची रिपोर्ट में उधमसिंह नगर जिले के तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है . उन्होंने बताया कि संक्रमित पाये गये तीनों मरीज पुरूष हैं .
0 comments:
Post a Comment