न्यूज डेस्क: भारत में 3 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा हैं। लोगों के मन में इस बात की चिंता बनी हुई हैं की क्या 4 मई से लॉकडाउन बढ़ेगा या भी लॉकडाउन खत्म हो जायेगा। इसी बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 4 मई से लोगों को बड़ी राहत देने की बात कही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वैसे इलाके जो ऑरेंज जोन या ग्रीन जोन में हैं उन्हें राहत मिलेगी तथा कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी। लेकिन यहां अगर कोई संक्रमण मिलता हैं तो फिर से राहत को वापस ले लिया जाएगा और लॉकडाउन लगा दिया जायेगा।
आपको बता दें की ऐसे इलाके जहां 14 दिनों से अधिक समय तक कोई ताजा कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है. ऐसे इलाकों को खोला जा सकता हैं और लॉकडाउन में छूट दी जा सकती हैं। लेकिन जो इलाके ‘रेड’ जोन में होंगे उन्हें केवल कुछ राहत देखने को मिली सकती है.
मोदी सरकार ने बताया की यह छूट हॉटस्पॉट में आने वाले इलाकों को नहीं मिलेगी. ग्रीन जोन में उन इलाकों को शामिल किया गया है जहां कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं या पिछले 28 दिनों से कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे इलाको में लोगों को आने जाने की छूट मिल सकती हैं। साथ ही साथ लोग अपने काम कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment