न्यूज डेस्क: बिहार में मौसम अपना रंग बदलना शुरू कर दिया हैं। मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दो मई को पटना समेत बिहार के कई तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने पहले से अलर्ट जारी कर दिया हैं।
मौसम विभाग के द्वारा जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से पर एक निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान से होकर उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में आ रहा है। जिसके कारण पटना समेत कई जिलों में बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ तापमान में भी गिराबट देखने को मिल सकती हैं।
आपको बता दें की बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से एक मई को दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, भभुआ, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल में मौसम सामान्य रहेगा। साथ ही साथ पटना से लगे हिस्सों में बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment