देखें यूपी के प्रमुख शहरों में कितने लोग हैं कोरोना पॉजिटिव

न्यूज डेस्क: सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में कोरोना कुछ हद तक कंट्रोल में हैं। लेकिन यूपी में बहुत से शहर ऐसे भी हैं जहां कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। अगर बात आगरा शहर की की जाएं तो यहां कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं और यहां प्रतिदिन एक ना एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे यूपी के सभी प्रमुख शहरों के बारे में की यूपी के किस शहर में कितने कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
यूपी के प्रमुख शहरों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या। 
आगरा = 425

लखनऊ= 219

कानपुर= 206

नोएडा= 134

मेरठ = 103

गाजियाबाद = 66

वाराणसी = 60

अलीगढ़ = 37

औरैया = 12

0 comments:

Post a Comment