न्यूज डेस्क: आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भले ही कोरोना के मामले और राज्यों के मुकाबले कम हैं। लेकिन चेन्नई स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएससी) ने चेताया है कि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोरोना की सुनामी आ सकती हैं। इसलिए यहां की सरकार को सचेत रहने की ज़रूरत हैं। क्यों की ये राज्य कोरोना खतरनाक जोन में आ गए हैं।
आपको बता दें की यह दावा एक कंप्यूटर मॉडल से किए गए हालिया विश्लेषण से लिया गया हैं। यहां कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अगर तुरंत इसे रोका नहीं गया तो यहां के हालात बहुत ख़राब हो सकते हैं।
दो दिन पहले पश्चिम बंगाल में कोरोना के 696, बिहार में 383 और झारखंड में 107 पुष्ट मामले दर्ज किए गए थे। भारत में कुल संक्रमितों में तीनों राज्यों की हिस्सेदारी चार फीसदी से भी कम थी। लेकिन अब इसमें काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही हैं। यहां लॉकडाउन को और सख्त बनाने की ज़रूरत हैं। ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।
0 comments:
Post a Comment