केंद्र सरकार ने जारी की सूची, बिहार के पांच जिले रेड जोन में शामिल

न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए देश को रेड, ऑरेंज और  ग्रीन जोन में बाटा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन भी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद को रेड जोन में ही रहेंगे. अभी भी ये सारे महानगर रेड जोन में हैं। यहां लॉकडाउन के नियम पहले की तरह  ही जारी रहेंगे। 
वहीं केंद्र सरकार ने बिहार के 5 जिलों को रेड जोन में रखा गया हैं।  इसके अलावा महाराष्ट्र के 14, दिल्ली के 11, तमिलनाडु के 12, उत्तर प्रदेश के 19, बंगाल के 10, गुजरात के 9, मध्य प्रदेश के 9, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में शामिल हैं। 

केंद्र सरकार के द्वारा जारी सुचना के अनुसार बिहार के पांच जिले अभी भी रेड जोन में शामिल हैं. जबकि 20 जिले को ऑरेंज जोन में और 13 जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 400 से अधिक हो गयी है. बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संकट गहरा होता जा रहा हैं। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई हैं। 

0 comments:

Post a Comment