न्यूज डेस्क: कोरोना संकट ख़त्म होने के बाद बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों से बात करने का प्लान बना रही हैं। बहुत जल्द सरकार शिक्षक संघ और उनके प्रतिनिधियों से वार्ता करेगी और उन्हें ड्यूटी पर वापस आने को कहेगी।
आपको बता दें की इसी सन्दर्भ में बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना से हमारा देश और राज्य गंभीर संकट से गुजर रहा है इसके खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है और कई स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इन जगहों पर कार्यरत शिक्षक लगातार सहयोग भी कर रहे हैं. ऐसे में हम नियोजित शिक्षकों से भी अनुरोध करेंगे की संकट के इस समय में आप हमारा साथ दें।
राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगे पूरी करेगी। हालांकि उन्होंने वेतनमान को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया। कोरोना महामारी के बीच इन शिक्षकों पर सरकार का भी दवाब दिखाई दे रहा हैं और कई शिक्षक ड्यूटी पर लौट रहे हैं। अब देखना होगा की कोरोना संकट के बाद शिक्षक और सरकार के बीच क्या बातचीत होती हैं।
0 comments:
Post a Comment