न्यूज डेस्क: पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल चूका हैं। इस वायरस से कई स्टाफ और नर्स संक्रमित हो चुके हैं। जिसके कारण अस्पताल को खाली कराया जा रहा हैं। इससे अस्पताल के लोगों में हड़कंप मच गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के मीठापुर और फाइनेस कॉलनी के रहने वाले दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद अस्पताल के कर्मी लगातार पॉजिटिव मिलने लगे। जिससे लोगों के बीच डर का महौल बन गया। इसे देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि सभी वार्डों को खाली करवाया जाएगा। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
आपको बता दें की इस अस्पताल में अभी तक 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद यहां कोरोना का चेन सा बन गया। इस अस्पताल में एक रेडियोलॉजी विभाग का कर्मी है जबकि दूसरा अन्य विभाग का अधिकारी है जो कि कैंसर पीड़ित है। वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इससे पहले उस मरीज से IGIMS की एक नर्स और एक सफाईकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. अब प्रशासन अस्पताल को खाली कराकर अस्पताल की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करेगा।
0 comments:
Post a Comment