बिहार में 15 जून के बाद बंद हो जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमण के इस दौर में बाहर से आए कई सारे प्रवासी मजदूरों को रखने ने लिए बिहार में कई स्तर के क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए थे। मिली जानकारी के अनुसार बिहार में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों को 15 जून के बाद बंद कर दिया जाएगा। 
इसके बारे में जानकारी देते हुए सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में 15 जून तक ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स को फंक्शनल रखने का निर्णय लिया गया है। क्यों की अधिकांश इच्छुक प्रवासी लोग बिहार आ चुके हैं और बहुत कम लोग बचे हुए हैं, वह अगले भी एक से दो दिन के अंदर आ जायेंगे। इसके बाद इन सेंटरों को बंद कर दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि बिहार में लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी जा चुकी है और अब राज्य के सभी जिलों में काफी एक्टिविटी बढ़ेंगी, इसलिए सरकार ने बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है।  ताकि लोगों को इस वायरस के बारे में सही जानकारी मिल सके। 

अनुपम कुमार ने बताया कि इसके लिए सभी पंचायतों में माइकिंग के माध्यम से एवं विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स यथा होर्डिंग्स,रेडियो, टेलीविजन के जरिये काफी इंटेंसिटी के साथ अवेयरनेस ड्राइव चलाया जाएगा। ताकि इस बीमारी से बचाव के लिए जो भी उपाय हैं, उनका अनुपालन करें। 

0 comments:

Post a Comment