न्यूज डेस्क: लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं। लेकिन जैसे जैसे लॉकडाउन खोला जा रहा हैं अब स्कूल खोलने की प्रक्रिया भी तेज होती जा रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है की यहां प्राइमरी स्कूल 1 जुलाई से खोले जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है की 1 जुलाई से प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे लेकिन अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल आना होगा। छात्रों को स्कूल आने की इजाजत नहीं दी गई हैं।
आपको बता दें की एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रह कर जरूरी काम पूरे करें। शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। साथ ही साथ समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है।
आपको बता दें की शिक्षकों को गांवों व मजरों में घूम कर बच्चों को ऐप पर पंजीकृत करना है। इनके लिए शैक्षणिक योजना तैयार करना है। साथ ही साथ बच्चों की यूनिफार्म का नाप लेना है। यूपी के सरकारी स्कूलों में बच्चों का यूनिफोर्म नाम लेकर सिलाया जाता हैं।

0 comments:
Post a Comment