डीजल अनुदान बिहार 2020: करें आवेदन, मिलेंगे प्रति एकड़ 400 रुपये

न्यूज डेस्क: बिहार सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजना चलाती है। इस योजना के बारे में सभी किसानों को सही जानकारी होनी चाहिए ताकि वो इसका लाभ उठा सके। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे डीजल अनुदान के बारे में। तो आइये जानते हैं विस्तार से 
आपको बता दें की फसलों की सिंचाई के लिए बिहार सरकार किसानों को डीजल अनुदान देती हैं। इसका लाभ उठाने के लिए  किसानों को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निबंधित किसानों को अधिकृत विक्रेता से प्राप्त डीजल खरीद की रसीद को विभागीय पोर्टल पर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें पैसा मिलेगा। 

आधिकारिक वेबसाइट। 
https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ApplySubsidy.aspx

डीजल अनुदान लेने के लिए किसान इस वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन के द्वारा फॉर्म भरे। आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी। उसे सही तरीकों से भरे। आपको कुछ ही दिनों में डीजल अनुदान प्राप्त होगा। आपको बता दें की आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

कितना मिलेगा अनुदान। 
किसानों को प्रति एकड़ 400 रुपये डीजल सब्सिडी के रूप में मिलेंगे। धान की चार सिंचाई पर।  मक्का की दोनों फसलों पर सब्सिडी दी जाएगी। अन्य खरीफ फसलों में दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा। ये अनुदान आपके सीधे बैंक खाता में आएगा।  

0 comments:

Post a Comment