बिहार में ये 4 कंपनियां लगाएगी फैक्ट्री, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

न्यूज डेस्क: कोरोना संकट के इस दौर में बिहार को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैं। इस संकट के कारण राज्य में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर आ रही हैं की बिहार में कुछ कंपनियां फैक्ट्री लगाने के लिए बिहार सरकार के संपर्क में हैं। 
आपको बता दें की उद्योग मंत्री श्याम रजक ने निवेश को इच्छुक कंपनियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आईटीसी, सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड और अजंता शूज (इंडिया) ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जताई है। बहुत जल्द इसका काम बिहार में शुरू हो सकता हैं। कोरोना के कारण फिलहाल काम रुका हुआ हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए कई लुभावने ऑफर भी दे रही है, जिसमें 2500 एकड़ जमीन भी शामिल है। सरकार का ये ऑफर रंग भी ला रही हैं। इससे बिहार के लोगों को बहुत फायदा हो सकता हैं तथा लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता हैं। 

श्याम रजक ने कहा कि आईटीसी बड़े निवेश की योजना बना रही है। एक कंपनी मुजफ्फरपुर और पटना में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने को इच्छुक है। बहुत जल्द बिहार में कई सारी कंपनियां निवेश कर सकती हैं। सरकार की कोशिश है कि राज्य में उद्योग-धंधा में अगर निवेश आता है तो रोजगार का सृजन होगा और प्रवासी श्रमिकों को काम मिलेगा। इससे बिहार की अर्थववस्था भी मजबूत होती और बिहार का विकास तेजी के साथ होगा।  

0 comments:

Post a Comment