न्यूज डेस्क: कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन को बढ़ाया गया हैं। लेकिन केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश के कई राज्य लॉकडाउन को धीरे धीरे खोल रहे हैं। इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बस और टैक्सी सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकें।
सीएम योगी ने बताया की उत्तर प्रदेश में सोमवार से लॉकडाउन- 5.0 यानी अनलॉक-1 शुरू होगा। जिसके तरह लोगों को कई तरह की छूट मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा की केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की हैं यूपी सरकार इसका पालन करेगी। उसी गाइडलाइन के अनुसार राज्य के लोगों को छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनलॉक 1.0 के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में निजी वाहन जाने पर रोक नहीं रहेगी। हालांकि दिल्ली-यूपी बॉर्डर को खोलने का फैसला नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारी करेंगे। वो वहां की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा की अनलॉक में जनता को मिलने वाली राहत पर गाइडलाइन तैयार की गई है. सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा।

0 comments:
Post a Comment