न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया हैं। इस फैसले के अनुसार वर्ष 2017 में प्रशिक्षण खत्म होने की तिथि से ही शिक्षक ट्रेंड माने जायेंगे। विभाग के अनुसार अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण का कोर्स समाप्त होने की तिथि से ही उन्हें ट्रेंड मानने का निर्णय लिया गया हैं। इससे शिक्षकों को लाभ प्राप्त हो सकता हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा गया है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सत्र 2013-15 में नामांकित अप्रशिक्षित शिक्षक जिनका प्रशिक्षण मई, 2017 में पूर्ण हो गया और मार्च 2019 में प्रकाशित परीक्षाफल के अंतर्गत उत्तीर्ण हुए। ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने की तिथि से ट्रेंड शिक्षक का वेतनमान वैचारिक रूप से स्वीकृत करते हुए वित्तीय लाभ परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से देने का निर्णय लिया जाता है।
आपको बता दें की हाईकोर्ट ने बिहार शिक्षा विभाग को इस सन्दर्भ में आदेश दिया था। जिसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक डा. रंजीत कुमार सिंह ने इसपर आदेश जारी किया हैं। इस आदेश से शिक्षकों में थोड़ी खुशी देखि जा सकती हैं।

0 comments:
Post a Comment