बिहार में कोरोना का सबसे बुरा हाल, 12 जिलों में मचा है कोहराम

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का सबसे बुरा हाल हो गया हैं। यहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 30 हजार के पार पहुंच गई। जिससे लोगों में कोहराम मचा हुआ हैं। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राजधानी पटना में कोरोना की लंबी चेन बनती जा रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन जिलों के बारे में जिन जिलों में कोरोना से कोहराम मचा हुआ हैं। 

12 जिलों में मचा है कोहराम।
पटना 4479
भागलपुर 1780
मुजफ्फरपुर 1244
नालंदा 1154
सिवान 1143
बेगूसराय 1114
गया 1070
रोहतास 1051
नवादा 898
मुंगेर 836
भोजपुर 806
सारण 789 

0 comments:

Post a Comment