CM नीतीश ने लिए ताबड़तोड़ 10 फैसले, पूरे बिहार में हो गया लागू

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना संकट को रोकने के लिए CM नीतीश एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बीती रात कई तरह के ताबड़तोड़ फैसले लिए। साथ ही साथ अपने अधिकारियों को भी आदेश दिए ताकि कोरोना संक्रमण को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। 
1 .सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कोरोना पर नियंत्रण को हर जिले में अस्पताल की व्यवस्था करें। 

2 .अस्पतालों की व्यवस्था के लिए डेडीकेटेड टीम लगायी जाये, ताकि मरीजों को इन अस्पतालों में आने के बाद उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो। 

3 .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाये। 

4 .कोरोना गाइडलाईन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन तुरंत कारवाई करें। 

5 .सभी जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। 

6 .अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूप के माध्यम से भर्ती मरीजों से रोजाना बात करके उनका हालचाल पूछे जाये। 
7 .अगर कोई मरीज किसी तरह की समस्या बताते हैं, तो उसका तुरंत समाधान किया जाये। साथ ही साथ दवा की कमी ना हो इसका ख्याल रखी जाये। 

8 .सीएम नीतीश ने निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी लगातार मॉनीटरिंग की जाये। 

9 .अस्पतालों में भोजन तथा सफाई पर भी खासतौर से ध्यान दिया जाये। 

10 .सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का बिहार में पूरी तरह से पालन हो। 

0 comments:

Post a Comment