न्यूज डेस्क: यूपी के कई जिलों में मानसून का चक्र बनने से भारी बारिश हो सकती हैं। साथ ही साथ यहां वज्रपात की भी संभावना बनी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी किया है तथा लोगों को बारिश और वज्रपात से सावधान रहने को कहा है।
खबर के मुताबिक यूपी के मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बांदा, हमीरपुर, झांसी और जालौन. इसके अलावा कानपुर नगर और देहात, औरैया और कन्नौज जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। यहां 100 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। साथ ही साथ इन जिलों में बिजली गिरने का भी खतरा हैं। इसलिए आप सावधान रहें। इस स्थिति में घर में रहना ज्यादा बेहतर होगा।
0 comments:
Post a Comment