बिहार के 10 जिले रेड जोन में, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में बारिश एक बार फिर कहर बरसा सकता हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया हैं। उसने कहा है की बिहार के कुछ जिलों में मानसून का चक्र बना हुआ हैं। जिससे यहां भारी बारिश हो सकती हैं। 
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की अक्षीय रेखा के पटना और वाराणसी से गुजरने और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनने की वजह से बिहार में भारी बारिश के साथ साथ वज्रपात होने की संभावना हैं। लोगों को इससे सावधान रहनी चाहिए। 

अगले 24 घंटों में बिहार के सारण, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, सुपौल अररिया, किशनगंज में भारी बारिश हो सकती हैं। इन जिलों में जनजीवन प्रभावित हो सकता हैं। नदियों में जल का स्तर भी बढ़ सकता हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी राज्य में मानसून की सक्रियता बने रहने के आसार नजर आ रहे हैं। यहां के कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में भारी बारिश होती रहेगी। 

0 comments:

Post a Comment