Bihar STET EXAM: रद्द हुई परीक्षा कब, जानिए पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: बिहार में ली गई STET की परीक्षा बिहार बोर्ड के द्वारा 16 मई 2020 को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद तब से लेकर आज तक छात्र यहीं सवाल उठा रहे हैं की रद्द हुई STET की परीक्षा कब ली जाएगी। अभी तक इसको लेकर कोई सूचना भी जारी नहीं किया गया हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2019 की पुनर्परीक्षा अब ऑनलाइन ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। लेकिन ये कब लिया जाएगा इसको लेकर कुछ नहीं नहीं कहा गया हैं। हालांकि बिहार बोर्ड में हाईकोर्ट में कहा था की यह परीक्षा जल्द ही लिया जाएगा। 

आपको बता दें की राज्य हाईस्कूल व प्लस टू में शिक्षकों के 37440 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को एसटीईटी-2019 का आयोजन किया था। परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद बोर्ड ने इसे रद्द कर दिया था। 

इस एग्जाम को पुनः कराने को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है की विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द एसटीईटी एग्जाम लेने के आदेश दे दिए गए हैं। कोरोना से जैसे ही हालत ठीक होंगे STET एग्जाम लिया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment