न्यूज डेस्क: यूपी की योगी सरकार राज्य में टैक्स चोरी करने वाले लोगों पर सख्त हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शहरों में बड़े मकान बनाकर कम हाउस टैक्स जमा करने वालों पर कारवाई करने की प्लानिंग तैयार हो चुकी हैं।
खबर के मुताबिक इन लोगों से योगी सरकार जुर्माना वसूल सकती हैं। आपको बता दें की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में जमा होने वाले हाउस टैक्स का पूरा ब्योरा ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके बाद इसका मौके पर सत्यापन कराया जाएगा। ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके। साथ ही पता लगाया जाएगा कि कहां कितने मकान हैं और किससे कितना हाउस टैक्स मिल रहा है।
आपको बता दें की सरकार स्वकर निर्धारण प्रक्रिया के तहत भवन मालिक ने कितना हाउस टैक्स निर्धारित कराया है उसकी जांच के लिए एक टीम भेजने वाली हैं। जो लोग टैक्स की चोरी कर रहे हैं। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। इन लोगों को सरकारी नोटिस भी भेजा जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment