न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की यहां बहुत जल्द आठ बड़ी कंपनियां आने वाली हैं। जिससे लोगों को रोजगार मिल सकता हैं तथा उनके जीवन की आर्थिक परेशानी दूर हो सकती हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में नए निवेशकों ने बिहार के द्वार पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। यहां मध्य प्रदेश के भोपाल की डीआरएम कंपोसाइट्स कंपनी यहां थर्मोप्लास्टिक पाइप बनाने की फैक्ट्री लगाने की इच्छुक है। बहुत जल्द फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती हैं।
वहीं बिहार में एक बिस्कुट निर्माता कंपनी भी यहां एक बड़ा प्लांट लगाना चाहती है। इनके प्रस्ताव को बियाडा की जमीन आवंटन करने वाली समिति ने स्वीकृति दे दी है। यह कंपनी बिहार के पटना में बिहटा के समीप फैक्ट्री लगाने वाली हैं। आपको बता दें की ITC और अजंता समेत चार कंपनियां भी बिहार में पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में जमीन तलाश कर रही हैं।
0 comments:
Post a Comment