न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। शहरी इलाकों के बाद ये संकट गांव में पहुंचने लगा है जो राज्य के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार ने अपने अधिकारियों को आदेश दिया हैं की कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी गांवों पर पहुंचे और गांव में जाकर कोरोना की जांच करें। साथ ही साथ उन्हें तुरंत कोरोना की रिपोट दें।
सरकार ने रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध करवाने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया हैं तथा हर दिन 20 हजार सैंपल टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया हैं। सरकारी आदेश के बाद स्वास्थ्य कर्मी एक्टिव नजर आ रहे हैं। आपको बता दें की राज्य सरकार ने जांच का दायरा बढ़ाने के लिए अभी 3 लाख से अधिक रैपिड एंटीजन किट उपलब्ध कराया है। साथ ही साथ और अधिक किट के लिए केंद्र सरकार से बातचीत चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment