न्यूज डेस्क: लैब टेक्नीशियन बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की उत्तर प्रदेश में NHM के तहत लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी मंजूरी दे दिया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब कोरोना जाँच की संख्या बढ़ाने के लिए 750 लैब टेक्नीशियनों की भर्ती की जाएगी। सरकार ने इसको लेकर विभाग को भर्ती करने का आदेश दे दिया हैं। बहुत जल्द खाली पड़ें पदों को भर लिया जाएगा।
आपको बता दें लैब टेक्नीशियन वेतन के रूप में 19552/- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इन्हे राज्य के अलग-अलग केंद्रों पर भर्ती किया जाएगा। यूपी सरकार के इस फैसले का लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रावत ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा है की उत्तर प्रदेश में लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए और नए पदों को भी सृजित किया जाए। इससे कोरोना जांच में भी तेजी आएगी। साथ ही साथ जांच का काम बेहतर तरीकों से हो सकेगा।
0 comments:
Post a Comment