बिहार के 6 जिलों में कोरोना से हाहाकार, रहना हुआ मुश्किल

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का कहर जारी हैं। इस कहर को देखते हुए नीतीश सरकार ने राज्य में लॉक डाउन को 16 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया हैं ताकि राज्य को कोरोना के कहर से बचाया जा सके। यहां दिन प्रतिदिन कोरोना दोगनी गति के साथ फ़ैल रहा हैं। 
स्वास्थ्य विभाग ने मुताबिक बिहार के कुछ जिलों में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज हैं। यहां कोरोना से हाहाकार मचा हुआ हैं। जिससे लोगों को रहना मुश्किल हो रहा हैं तथा उनके कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 

बिहार में 6 जिलों में कोरोना से हाहाकार, रहना हुआ मुश्किल। 
1 .पटना 8229

2 .भागलपुर 2172

3 .मुजफ्फरपुर 1998

4 .नालंदा 1998

5 .गया 1957

6 .रोहतास 1925

0 comments:

Post a Comment