न्यूज डेस्क: शास्त्रों के मुताबिक इस बार रक्षा बंधन 3 अगस्त को पड़ रहा हैं। आप अपने भाई की कलाई पर राखी शुभ मुहूर्त में ही बांधें। इससे आपके और आपके भाई के बिच स्नेह बना रहेगा। साथ ही साथ जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी। इससे रिश्तों में भी कभी खटास देखने को नहीं मिलेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त।
सुबह का मुहूर्त।
राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त : 09:27:30 से 21:11:21 तक का हैं। जिसकी अवधि : 11 घंटे 43 मिनट हैं। आप इस अबधि में राखी बांधे।
अपराह्न का मुहूर्त।
रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त : 13:45:16 से 16:23:16 तक हैं। इस अबधि में भी आप राखी बांध सकते हैं।
ज्योतिष के मुताबिक रक्षा बंधन का प्रदोष मुहूर्त : 19:01:15 से 21:11:21 तक हैं।
0 comments:
Post a Comment