CM नीतीश ने लिए 8 बड़े फैसले, आज से पूरे बिहार में होगा लागू

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। इस संकट को दूर करने के लिए सीएम नीतीश प्रतिदिन बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं ताकि राज्य में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। तो आइये इन फैसलों के बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .बिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस लॉकडाउन के दौरान पाबंदियां भी जारी रहेगी। 

2 .घर से निकलने से पहले मास्क लगाना ज़रूरी होगा। वरना पुलिस प्रशासन पार पर क़ानूनी कारवाई कर सकती हैं। 

3 .आपको बता दें की सीएम नीतीश ने 16 दिनों के लिए नया आदेश निकाला है। इसमें पहले से जारी लॉकडाउन में कुछ छूट दी गयी है लेकिन कई तरह की बंदिशें लागू रहेगी। 

4 .अब राज्य के किसी भी जिले में जरूरत पड़ने पर संबंधित जिलाधिकारी और बंदिशें लगा सकेंगे। 

5 .किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक होगा। इस नियम को तोड़ने वाले लोगों पर क़ानूनी कारवाई की जाएगी। 

6 .बिना मास्क के दिखाई देने वाले लोगों पर जिला प्रशासन जुर्माना लगाएगा। 

7 .कार या बाइक चलाते समय भी मास्क लगाना जरुरी हैं। 

8 .बिहार में बस जैसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू नहीं होगी। 

0 comments:

Post a Comment