नई शिक्षा नीति 2020: शिक्षक बनने के लिए अब जरूरी होगी ये योग्यता

न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने देश में नई शिक्षा नीति लागू की है। इस शिक्षा नीति में कई तरह के बदलाव किये गए हैं। जिसके कारण लोगों के मन में बहुत तरह के सवाल उत्पन हो रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की इस नई शिक्षा नीति में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता कितनी होनी चाहिए। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
मिली जानकारी के मुताबिक नई शिक्षा नीति के दस्तावेज के अनुसार साल 2022 तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) शिक्षकों के लिए एक साझा राष्ट्रीय पेशेवर मानक तैयार करेगी। शिक्षक बनने के लिए अब उम्मीदवारों को चार वर्षीय समन्वित बीएड डिग्री ज़रूरी होगी। 

आपको बता दें की नई शिक्षा नीति में शिक्षकों को पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये भर्ती किया जाएगा। इतना ही नहीं शिक्षकों की पदोन्नति भी योग्यता आधारित होगी। इन शिक्षकों के समय-समय पर कार्य-प्रदर्शन का आकलन भी किया जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment