न्यूज डेस्क: शास्त्रों की मानें तो इस बार रक्षाबंधन 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बंधेगी। ज्योतिषों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पर इस बार 29 साल बाद रक्षाबंधन के दिन शुभ योग बन रहा हैं।
ज्योतिष बताते हैं की राखी के दिन ही सावन माह का अंतिम सोमवार है और इसी दिन श्रावण पूर्णिमा भी है। ऐसा 29 साल बाद हो रहा हैं। इस दिन बहन अपने भाई के लिए राखी बांधने के साथ-साथ उनके लिए दुआ करें। इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी।
ज्योतिषियों के मुताबिक इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, दीर्घायु आयुष्मान योग के साथ सूर्य शनि के समसप्तक योग और प्रीति योग भी बन रहे हैं। इससे पहले यह संयोग वर्ष 1991 में बना था। इसलिए इस दिन को सबसे शुभ माना जा रहा हैं। इस दिन प्रातः काल स्नान करके भगवान शिव और विष्णु की पूजा करें।
0 comments:
Post a Comment