महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक लगा लॉकडाउन, जारी हुआ दिशा निर्देश

न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिसे देखते हुए यहां लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया हैं। साथ ही साथ लोगों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। जिसका पालन राज्य में रहने वाले सभी वक्तियों को करना होगा। 
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने 5 अगस्त से सुबह 9 बजे से 7 बजे के बीच मॉल्स, बिना थिएटर वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट और रेस्तरां खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाईन का पालन करने को भी कहा गया हैं। 

खबर के मुताबिक सरकार ने कहा है की गोल्फ कोर्स, आउटडोर फायरिंग रेंज, आउटडोर जिमनास्टिक, टेनिस, आउटडोर बैडमिंटन को शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए खेलने की अनुमति दे दी है। जैसे जैसे हालत सामान्य होंगे वैसे वैसे लोगों को प्रतिबंधों में छूट मिलेगी। लेकिन राज्य में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरुरी होगा। 

आपको बता दें की महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9,211 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार लाख के पार पहुंच गई। इसतरह से यहां कोरोना का विस्तार लगातार हो रहा हैं। 

0 comments:

Post a Comment