न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में मौजूद एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दूसरी बार इस कोरोना वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर किया गया हैं। इसे एक अच्छी खबर मानी जा रही हैं।
भारत बायोटेक के कोवैक्सिन नाम से विकसित वैक्सीन के पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। खबर के मुताबिक पटना एम्स में तीस वर्षीय युवक पर ट्रायल का दूसरा डोज दिया गया है। यह डोज पटना एम्स के सीनियर डॉक्टर और वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की टीम की देखरेख में दिया गया हैं। उम्मीद की जा रही हैं की इस वैक्सीन का दूसरा ट्रायल भी सफल होगा।
पटना एम्स के अधीक्षक डॉ सी एम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की अभी तक वैक्सीन सफलता की ओर बढ़ रहा हैं। आपको बता दें की यहां 15 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल हुआ था। दूसरा डोज 14 दिन के बाद देना था और जिस युवक को 15 तारीख को पहला डोज पड़ा उसको 14 दिन पूरा होने के बाद दूसरा डोज दिया गया है। अभी तक जांच के बाद पता चला है की युवक स्वास्थ्य है और इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ा है।
0 comments:
Post a Comment