कोरोना से यूपी के हालात खराब, 15 शहरों में विस्फोटक हुआ वायरस

न्यूज डेस्क: कोरोना से यूपी के हालात खराब होते जा रहे हैं। इस वायरस के विस्फोट होने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। लोगों में डर का महौल भी उत्पन होने लगा हैं। जिससे योगी सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं। सरकार कोरोना को रोकने के लिए कई तरह के बड़े फैसले ले रही हैं। 
यूपी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को देखें तो यहां के 15 शहरों में कोरोना वायरस विस्फोटक होता जा रहा हैं। इन शहरों में प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। साथ ही साथ लोगों की मौत भी हो रही हैं। आज इन्ही शहरों के बारे में जानेगे विस्तार से। 

लखनऊ, संक्रमित 4417, मौत 58

नोएडा, संक्रमित 4303, मौत 40

गाजियाबाद, संक्रमित 4085, मौत 64

कानपुर, संक्रमित 2935, मौत 141

मेरठ, संक्रमित 1781, मौत 86

वाराणसी, संक्रमित 1576, मौत 36

आगरा, संक्रमित 1536, मौत 94

अलीगढ़, संक्रमित 1007, मौत 26

जौनपुर, संक्रमित 1003, मौत 15

गाजीपुर, संकर्मित 621, मौत 8

आजमगढ़, संक्रमित 486, मौत 10

कन्नौज, संक्रमित 452, मौत 2

उन्नाव, संक्रमित 437, मौत 9

इटावा, संक्रमित 371, मौत 18 

मिर्जापुर, संक्रमित 331, मौत 8 

0 comments:

Post a Comment