न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में रोजाना कोरोना विस्फोट हो रहा हैं। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जिससे जिले में हाहाकार मचा हुआ हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 4000 के पार हो गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना में अबतक 30 डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। खबर के अनुसार एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डाॅक्टराें का इलाज चल रहा है। इससे अनुमान लगा सकते हैं की पटना में कोरोना किस रफ्तार से बढ़ता जा रहा हैं।
आपको बता दें कोरोना वायरस के कारण पटना के कई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं। लोगों को आने आने पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं। ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को जल्द से जल्द रोका जा सके। खबर के मुताबिक मंगलवार को कोरोना से एक बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई। वहीं एम्स में भर्ती ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए की भी कोरोना से माैत हो गई है। इसतरह से बिहार में कोरोना जानलेवा बनता जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment