यूपी में मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ अपना पैर पसार रहा हैं। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने लोगों को मास्क लगाना जरुरी कर दिया हैं। 
खबर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के सड़क पर दिखाई देता हैं तो जिला प्रशासन उसपर कारवाई कर सकती हैं तथा ₹500 का जुर्माना भी लगा सकती हैं। सरकार ने इस सन्दर्भ में सभी जिला अधिकारियों को सूचित कर दिया हैं। 

आपको बता दें की बिना मास्क या फेस कवर के बाहर निकलने पर पहली और दूसरी बार में सौ-सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। तीसरी बार पकड़े जाने और उसके बाद हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। साथ ही साथ पुलिस आप पर कानूनी कारवाई भी कर सकती हैं। कोरोना गाइडलाईन के नियमों को तोड़ने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता हैं। 

उत्तर प्रदेश में दो पहिया वाहन या किसी भी प्रकार के वाहन चलाते समय में मास्क लगाना ज़रूरी हैं। साथ ही साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना हैं। किसी भी इलाके में भीड़ लगाना या सभा करना प्रतिबंद किया गया हैं। 

0 comments:

Post a Comment