न्यूज डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर बनने का कार्य शुरू होने वाला हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को राम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन का कार्य होगा। इस कार्य में पीएम मोदी शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। इसको लेकर पीएमओ को पत्र लिखा गया हैं। हालांकि अभी तक पीएमओ की ओर से कोई आधिकारिक सुचना नहीं आई हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष का कहना है की वो सावन मास के दौरान ही राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराना चाहते हैं। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। भूमि पूजन के बाद यहां भव्य राम मंदिर का निर्माण होना शुरू हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment