बिहार के 5 शहरों में सरकारी नौकरी का मौका, जल्दी करें आवेदन

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में ज्यादा तर लोग शहर में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को ऐसा मौका नहीं मिल पाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे बिहार के उन शहरों के बारे में जिन शहरों में सरकारी नौकरी करने का मौका मिल रहा हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से। 
1 .डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
 पद का नाम : सहायक प्रोफेसर
 योग्यता : मास्टर डिग्री 
 नौकरी स्थान : समस्तीपुर 
 पदों की संख्या : 39
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2020-08-02

2 .महात्मा गाँधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी
 पद का नाम : डिप्टी लाइब्रेरियन
 योग्यता : M.Phil/Ph.D, M.Lib
 नौकरी स्थान : पूर्वी चम्पारण

3 .नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एपिडेमियोलॉजी
 पद का नाम : परियोजना तकनीकी सहायक
 योग्यता : ग्रेजुएट 
 नौकरी स्थान : Muzaffarpur
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अगस्त 2020 

4 .सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
 पद का नाम : काउंसेलर
 योग्यता : स्नातक 
 नौकरी स्थान : पूर्वी चम्पारण 
 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2020 

5 .इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
 पद का नाम : चीफ लाइब्रेरियन
 योग्यता : B.Lib की डिग्री होनी चाहिए। 
 नौकरी स्थान : पटना। 

0 comments:

Post a Comment