न्यूज डेस्क: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने से नदियां तूफान मचा रही हैं। जिसके कारण यहां बाढ़ का कहर जारी हैं। बाढ़ से लोगों की जिंदगी तबाह हो गई हैं। लोग बेघर हो गए हैं तथा इनके फसल भी ख़राब हो गए हैं।
इसी बीच बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद देने का एलान किया हैं। ताकि इन लोगों की जिंदगी में कोई बड़ी परेशानी उत्पन ना हो। खबर के मुताबिक बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ित सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, खगड़िया, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के लोगों को 6-6 हजार रुपये देने का आदेश दिया हैं।
आपको बता दें की आपदा प्रबंधन ने लोगों की पहचान कर उनकी सूची बनाने का निर्देश जिलों को दिया है। विभाग ने कहा है कि बाढ़ग्रस्त इलाके के सभी परिवारों को सहायता अनुदान यानी जीआर मद में 6 हजार रुपए दिए जाने हैं। इसके लिए प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही हैं। लोगों से नाम, पता और बैंक खाता लिया जा रहा हैं। बहुत जल्द इनके अकाउंट पर पैसा आ जाएगा।
0 comments:
Post a Comment