बिहार के बारे में पढ़ लीजिए ये 6 बातें, आंखें खुली रह जाएगी

न्यूज डेस्क: बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य हैं यहां ना तो कोई बड़ी कंपनी हैं और ना ही यहां की वेवस्थाए अच्छी हैं। लेकिन आज हम आपको बिहार से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताएंगे। जिससे आपकी आंखे खुली रह जाएगी तथा आपको एक बिहारी होने पर गर्व होगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
बिहार के बारे में पढ़ लीजिए ये 6 बातें। 
1 .एक रिपोट की मानें तो देश में आईएएस कैडर का हर दसवां आदमी बिहार से है।

2 .देश भर के कुल 4926 ( मार्च 2017 तक) आईएएस अधिकारियों में 462 अकेले बिहार से हैं। 

3 .उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा आईएएस ऑफिसर बिहार के लोग बनते हैं। 

4 .केंद्र सरकार में 52 विभाग हैं। उनमे से 7 विभाग के सचिव बिहार के आईएएस अधिकारी हैं। 

5 .मिली जानकारी के मुताबिक 1972 से 2016 तक, यूपीएससी में सबसे ज्यादा टॉपर बिहार उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है।

6 .बिहार से 1987 में आमिर सुभानी, 1988 में प्रशांत कुमार, 1996 में सुनील कुमार बरनवाल, 1997 में देवेश कुमार और 2001 आलोक रंजन झा ने यूपीएसी टॉप किया था और ये लोग आईएएस ऑफिसर बने थे। 

0 comments:

Post a Comment