बिहार में मुखिया भी लड़ेंगे कोरोना के खिलाफ लड़ाई, गांवों पर रखेंगे नजर

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संक्रमण शहर में हाहाकार मचाने के बाद गांव की ओर बढ़ने लगा हैं। जिससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ गई। सरकार ने अब कोरोना की लड़ाई के लिए 8463 मुखिया को मैदान में उतार दिया हैं तथा उन्हें गांवों पर नजर रखने को कहा गया हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक अगर गांव में किसी व्यक्ति की तबियत खराब होती हैं। तो मुखिया को तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करना होगा। साथ ही साथ गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से सावधान  रहने की अपील करनी होगी। 

आपको बता दें की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने अब अपना ध्यान शहरों के साथ-साथ गांवों पर भी केन्द्रित किया है। गांव में मुखिया लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक करेंगे। मास्क लगाने की सलाह लेंगे। साथ ही साथ मुखिया और वार्ड मेम्बर की मदद से प्रखंडस्तर के अस्पताल या पीएचसी गांव के लोगों के इलाज की सुविधा मुहैया कराएंगे। ताकि कोरोना वायरस को गांव में फैलने से रोका जा सके। 

0 comments:

Post a Comment