न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा हैं। इस संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा ऐलान किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को सरकार की ओर से दवा की किट दी जाएगी।
आपको बता दें की बिहार सरकार ने ये फैसला बिहार में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लिया हैं। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अब बिन लक्षण वाले कोरोना संक्रमित को होम क्वारंटाइन में रहने के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा की किट दे जाएगी। साथ ही साथ इनपर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाएं रखेगी।
खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जिलों के सभी डीएम को आदेश दिया हैं की उनके जिले में जो लोग होम क्वारंटाइन हैं। उन्हें दवा की किट उपलब्ध कराया जाए। इस किट में एजी थ्रो माइसिन की 10 गोली, पैरासिटामोल की 10 गोली, विटामिन बी की 10 गोली और विटामिन सी की दो गोली दी जाएगी। साथ ही साथ इसमें दवा के इस्तेमाल के कैसे करें। इसके लिए पर्चे भी दिए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment