न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के कारण चार महीने से सभी स्कूल बंद हैं। इसे खोलने को लेकर बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य में रहने वाले अभिभावको से राय मांगी थी। बिहार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक नहीं चाहते कि स्कूल खोलने में कोई जल्दीबाजी की जाय।
खबर के मुताबिक केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर बिहार के शिक्षा विभाग ने स्कूलबंदी के बीच राज्यभर के सभी जिलों के अभिभावकों से स्कूल अगस्त, सितम्बर या अक्टूबर में खोले जाने को लेकर रायशुमारी की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिसके कारण अभिभावक नहीं चाहते हैं की फिलहाल स्कूल खोला जाय। अभिभावकों का कहना है की उन्हें बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी सुरक्षा जरूरी हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह ने बिहार के स्कूली बच्चों के अभिभावकों की राय से केन्द्र सरकार को बता दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment