बिहार में कोरोना हुआ बेकाबू, सरकार ने जारी किए सभी जिलों के आंकड़े

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर बेकाबू हो गया हैं। इस वायरस से लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही हैं तथा लोग खुद को तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं। कोरोना का संक्रमण बिहार में 31000 से ज्यादा हो गया हैं। इसकी संख्या में दोगनी गति से इजाफा हो रहा हैं। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना के नए-नए मरीज मिल रहें हैं। जिससे यहां के हालात अनकंट्रोल होता जा रहा हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे सभी जिलों के आंकड़े के बारे में की किस जिले में कितने कोरोना मरीज हैं। 

पटना 4479

भागलपुर 1780

मुजफ्फरपुर 1244

नालंदा 1154

सिवान 1143

बेगूसराय 1114

गया 1070

रोहतास 1051

नवादा 898

मुंगेर 836

भोजपुर 806

सारण 789

पश्चिमी चंपारण 780

खगडि़या 715

मधुबनी 697

वैशाली 677

गोपालगंज 658

समस्तीपुर 655

पूर्णिया 649

पूर्वी चंपारण 602

कटिहार 582

जहानाबाद 546

औरंगाबाद 525

बक्सर 517

लखीसराय 514

दरभंगा 479

सहरसा 423

बांका 394

किशनगंज 393

मधेपुरा 384

शेखपुरा 364

सुपौल 362

अररिया 328

कैमूर 317

अरवल 304

सीतामढ़ी 227

जमुई 177

शिवहर 145

0 comments:

Post a Comment