बिहार में कृषि विज्ञान केन्द्रों पर होगी भर्तियां, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार में कृषि विभाग को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया हैं। सरकारी आदेश के मुताबिक कृषि विज्ञान केन्द्र के आधारभूत संरचनाओं का विकास करने के लिए रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती करने को कहा गया हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की किसानों को राहत देने के लिये राज्य सरकार बहुत सी हितकारी योजनाओं को लागू कर रही है। कृषि विज्ञान केन्द्रों के द्वारा किसानों को किसान चौपाल, किसान गोष्ठी, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहें हैं। 

खबर के मुताबिक इन केंद्रों पर वैज्ञानिकों एवं कर्मियों की नियुक्ति की जाय। इसको लेकर कृषि विभाग को सूचना दे दी गई हैं। साथ ही साथ कृषि विभाग में प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने को कहा गया हैं। कृषि मंत्री ने कहा की राज्य में  किसानों एवं मजदूरों को रोजगार तथा आय के साधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा हैं। 

0 comments:

Post a Comment