उत्तर प्रदेश में दो महीने का टैक्स हुआ माफ, सीएम योगी का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही हैं। इस आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सीएम योगी कई तरह के बड़े फैसले ले रहे हैं ताकि लोगों की समस्या को दूर किया जा सके। 
इसी बीच एक खबर आ रही हैं की उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से नहीं चले यात्री वाहनों का दो महीने का और माल वाहक वाहनों का एक महीने का टैक्स माफ कर दिया हैं। जिससे वाहन मालिकों को इसका फायदा हो सकता हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक  सरकार ने परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के तहत बुधवार को मंजूर कर लिया है। सरकार के इस फैसले से करीब चार लाख यात्री वाहनों और डेढ़ लाख माल वाहक वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। लेकिन इससे उत्तर प्रदेश सरकार को 240 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। 

आपको बता दें की सीएम योगी ने यह छूट मोटरयान अधिनियम-1997 के तहत दी है। इससे राज्य के वाहन मालिकों में खुली देखि जा रही हैं। क्यों की लॉकडाउन के कारण गाड़ी ना चलने से इन्हे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। 

0 comments:

Post a Comment