न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ हैं। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही हैं। यहां दोगनी गति से कोरोना मरीज मिल रहे हैं। जिससे राज्य सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की केंद्र सरकार बिहार को कोरोना से निपटने के लिए बहुत जल्द ऑक्सीजन की खेप बिहार भेजेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका निर्देश संबंधित एजेंसियों को दे दिया गया है।
आपको बता दें की कोरोना संक्रमित मरीजों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए उन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ती हैं। बिहार में कोरोना मरीज बढ़ने से ऑक्सीजन की कमी होने लगी हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया हैं।
खबर के मुताबिक टेमासेक फाउंडेशन सिंगापुर बिहार को 20 हजार ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराएगी।पहली खेप 4,475 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर प्राप्त हो गया है। अगस्त तक बाकी बचे मशीन की आपूर्ति हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment