न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा हैं। क्यों की यहां कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोट के मुताबिक यूपी में रविवार को रिकॉर्ड 2250 नए मरीज मिले। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।
खबर के मुताबिक अबतक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 50,000 के करीब पहुंच गयी हैं। जबकि राज्य में कुल 18256 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में रविवार को जो रिपोर्ट आई है, वह काफी डराने वाली है। इससे यूपी सरकार की टेंशन बढ़ गई हैं।
कोरोना के होते फैलाव को देखते हुए यूपी सरकार ने आदेश दिया हैं की अब कोरोना के एसिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए खासकर जो मरीज अच्छी सुविधाओं के लिए पैसे देने को तैयार हैं, उनके लिए सरकार होटल की व्यवस्था करेगी ताकि उन्हें क्वारनटीन किया जा सके। इससे कई लोगों को लाभ प्राप्त होगा। इन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाये रखेगी।
0 comments:
Post a Comment