न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार रातों रात बड़े बड़े फैसले ले रही हैं। ताकि कोरोना के इस महामारी को जल्द से जल्द रोका जा सके। क्यों की यूपी में कोरोना की महामारी तेजी के साथ अपना पैर पसार रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होम आइसोलेशन को लेकर उठ रही मांग पर सीएम योगी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। इसे पूरे उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। लेकिन रोगी और उनके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगभग 50 हजार मामले सामने आ चुके हैं। जिससे राज्य की हालत ख़राब हो चुकी हैं। यूपी में 49247 मामलों में से अभी 18256 एक्टिव केस हैं, जबकि 29845 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। साथ ही साथ यहां 1146 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी हैं।
0 comments:
Post a Comment